बलिया बेलौन सालमारी मुख्य बाजार में सड़कों के दोनों तरफ दुकानें लगाने व ऑटो खड़ी करने से सडक अतिक्रमित हो जाने के कारण प्रत्येक दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. लोगों ने जिला पदाधिकारी से मांग करते हुए कहा की सालमारी बाजार कब अतिक्रमण मुक्त होगा. लोगों ने कहा, सड़क के दोनों तरफ ऑटो चालकों ने बेतरतीब ऑटो लगाकर रखे जाने के कारण यहां जाम की समस्या आम है. छोटे बड़े वाहन सहित पैदल चलने वालों को भी जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है. इस दिशा में प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से राहगीर परेशान हैं. सड़कों के दोनों तरफ अतिक्रमणकारियों का अवैध कब्जा बढ़ते जा रहा है. अतिक्रमण हटाने के लिए बार- बार प्रशासन से मांग की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

