बलिया बेलौन बलिया बेलौन मुख्य बाजार में दिनों-दिन बढ़ते अतिक्रमण से आमलोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. सड़क किनारे अवैध रूप से लगी दुकानों, ठेलों एवं कब्जों के कारण बाजार क्षेत्र में प्रतिदिन गंभीर जाम की स्थिति रहती है. स्थिति यह है कि पीक आवर्स के दौरान पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. लोग घंटों तक जाम में फंसे रहते हैं. विद्यालय जाने वाले बच्चे, मरीज और कामकाजी लोग सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या नई नहीं है. लेकिन पिछले कुछ महीनों में स्थिति और ज्यादा खराब हो गई है. दुकानदार सड़क किनारे तक सामान फैलाकर बैठ जाते हैं. जिससे सड़क की चौड़ाई काफी कम हो जाती है. बड़े वाहनों के प्रवेश के साथ ही जाम लग जाता है. कभी-कभी तो पूरी सड़क अवरुद्ध हो जाती है. इससे आपातकालीन सेवाओं पर भी खतरा बढ़ गया है. प्रशासन के द्वारा इस पर पहल करने पर खुद दिन के लिए अतिक्रमण मुक्त होता है. फिर वही स्थिति बन जाती है. इससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है. स्थानीय समाजसेवियों सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए एक व्यापक अभियान चलाया जाना चाहिए. ताकि यातायात सुचारू हो सके और लोगों को राहत मिले. ग्रामीणों ने कहा है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे. इधर कई दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन उचित मार्केट व्यवस्था और वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराये. जिससे उन्हें दुकान लगाने में दिक्कत न हो. उनका कहना है कि मजबूरी में सड़क किनारे जगह घेरनी पड़ती है. बाजार के बढ़ते अतिक्रमण और लगातार लग रहे जाम ने लोगों के धैर्य की परीक्षा ले ली है. अब सभी की निगाहें प्रशासन पर टिकी हुई हैं कि वह कब निर्णायक कदम उठाकर बाजार को अतिक्रमण मुक्त कर लोगों को राहत प्रदान करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

