प्रतिनिधि, आजमनगर आजमनगर बाजार व ब्लॉक रोड में सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमणकारियों के अवैध रूप से कब्जा कर लेने के कारण वाहन चालकों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जाम के कारण घंटों तक सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती है. यही कारण है कि बाजार की रफ्तार भी धीमी हो जाती है. अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध पूर्व सीओ संजय कुमार ने दर्जनों लोगों को नोटिस दिया था. पर कार्रवाई नहीं हुई. अतिक्रमणकारी सड़कों के तरफ अपनी दुकानों के आगे अवैध रूप से बढ़ा कर रखे हुए हैं. जब कि मुख्य बाजार में ही कई बैंक सहित सैकड़ों दुकानें भी हैं. ऐसे में यहां अतिक्रमण की वजह से जाम लगना प्रशासनिक लचर व्यवस्था को उजागर करती है. प्रभास चौक, केसरी चौक एवं गुदरी बाजार में सैकड़ों दुकानें हैं. सीओ रिजवान आलम ने जानकारी देते हुए कहा कि आजमनगर मुख्य बाजार में अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर इससे पूर्व दर्जनों लोगों को नोटिस दिया गया है. समय रहते खुद से ही अतिक्रमण मुक्त कर लें. नहीं तो स्थलीय निरीक्षण के बाद लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण स्थल को जल्द ही अतिक्रमण से मुक्त कर दिया जायेगा. आला अधिकारी से पर्याप्त बाल की मांग की गई है. जल्द ही अवैध रूप से कब्जा किये गये अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

