प्रतिनिधि, कटिहार जिला में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, कटिहार अन्तर्गत विद्युत शक्ति उपकेन्द्र, कोढ़ा, फलका, बरारी में निर्वाध रूप से विद्युत आपूर्ति करने के लिए 33 केभी पुराना और नया दोनो ही कोढ़ा फीडर में गुरुवार को मरम्मत का कार्य होना है. जिस कारण से गुरुवार सुबह 8,30 से 12.30 तक सुरक्षा दृष्टिकोण से कोढा, बरारी और फलका की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. युवक सर्पदंश का हुआ शिकार प्रतिनिधि, प्राणपुर थाना क्षेत्र के सिरंडा गांव के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क के पुल के नीचे पानी में मछली पकड़ने गये युवक को सर्प दंश का शिकार हो गया. पुल के नीचे पानी में मछली पकड़ने के क्रम में सर्वण कुमार पासवान, पिता विशेश्वर पासवान, सिरंडा निवासी को पैर में दंश कर लिया था. जिसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉ मुकेश कुमार ने प्राथमिक उपचार करने खतरे से बाहर बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

