कटिहार कटिहार जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के बरझल्ला पंचायत के महादेव नगर चौक के समीप कुज्झी कोल संथाली के निकट गुरुवार की देर शाम करीब सात बजे 11 हजार उच्च क्षमता के बिजली तार की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गयी. बिजली मिस्त्री फियुज बनाने के लिए पीलर पर चढकर तार जोड़ रहा था. उसी क्रम में 11 हजार के तार में करंट आ गया. जिससे बिजली मिस्त्री की तड़प तड़प कर दर्दनाक मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बिजली मिस्त्री भोला कुमार मंडल 30 वर्ष पिता हरेन मंडल, हुंडेली संस्थाली टोला प्राणपुर निवासी है. मृतक भाई में एकलौता ही था. घटना के बाद मृतक के छोटे छोटे तीन बच्चें अनाथ हो गये. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि निजाम बिजली मिस्त्री के अंदर भोला कुमार मंडल काम करता था. घटना के बाद से घटना स्थल पर सैकड़ों लोग मृत बिजली मिस्त्री के तार से लटकते हुए का बीडीओ बनाते रहे मगर स्थानीय पुलिस प्रशासन को कोई सूचना देने से आना कानी करते नजर आये. वहीं करीब 8:50 बजे प्राणपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गयी. जबकि बिजली विभाग के एक भी कर्मी या पदाधिकारी घटना स्थल पर नहीं पहुंच थे. अन्य बिजली विभाग के कर्मी एवं मिस्त्री के लापरवाह के कारग एक युवक की जान चला गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है