– सपना चुनी गयी प्रधानमंत्री डंडखोरा नये शैक्षणिक सत्र में बाल संसद के मंत्रिमंडल के सदस्यों के चयन को लेकर आम चुनाव की तरह विद्यालय में मतदान कराया गया. शनिवार को प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय संगत टोला में बाल संसद के मंत्रिमंडल के सदस्यों के चयन को लेकर कराये गये मतदान में बच्चो ने काफी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान लोकसभा, विधानसभा के चुनाव की तरह बच्चों के बीच पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी, तृतीय मतदान पदाधिकारी और मतगणना कर्मी का दायित्व दिया गया. प्रधानाध्यापक लालबिहारी पासवान व बाल संसद शिक्षक संयोजक मनोज जायसवाल ने संयुक्त रूप से मतगणना उपरांत निर्वाचित हुए बाल संसद के मंत्रिमंडल सदस्यों के नाम की घोषणा की. प्रधानमंत्री के पद पर सपना कुमारी चुनी गयी. जबकि उप प्रधानमंत्री के पद पर साक्षी कुमारी, शिक्षा मंत्री के पद पर प्रिंस कुमार, उप शिक्षा मंत्री मुस्कान कुमारी विजयी हुए. विज्ञान एवं पुस्तकालय मंत्री पद पर महिमा मुर्मू, उप विज्ञान एवं पुस्तकालय मंत्री शिवकुमार मरांडी चुने गये. जल एवं कृषि मंत्री संजीव कुमार, उप जल एवं कृषि मंत्री शिवानी सोरेन बनी. स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री अंबिका कुमारी, उप स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री प्रीतम कुमार बने. आपदा सुरक्षा मंत्री अदिति कुमारी, उप आपदा सुरक्षा मंत्री रोहित कुमार, सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री नोमी कुमारी उप सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री के पद पर रोहित कुमार का चयन किया गया. विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सूरज कुमार विश्वास कहा कि मतदान प्रक्रिया में बच्चों का उत्साह देखते बना। बच्चों में मतदान प्रक्रिया के समझ विकसित करने पर यह चुनाव काफी अहम रहा. विद्यालय के प्रधानाध्यापक लालबिहारी पासवान, शिक्षक मनोज जायसवाल, रहमतुल्लाह, शिक्षिका मालती टुडू, रूपा कुमारी, ज्योति जया, कुमारी सुलोचना, ज्योति कुमारी, सबा तरन्नुम, नीलम कुमारी, अर्चना कुमारी, शीतल कुमारी, विष्णुदेव रॉय सक्रिय रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है