बालक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम कोढ़ा कोढ़ा थाना क्षेत्र के मकईपुर गांव में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में आठ वर्षीय ऋषि कुमार की करंट लगने से मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार, घर में पंखे का तार खुला हुआ था. ऋषि उस पंखे को चालू करने के लिए तार को बिजली के बोर्ड में लगाने की कोशिश कर रहा था. तभी वह नंगे तार की चपेट में आ गया. करंट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गयी. आनन-फानन में परिजन बच्चे को स्थानीय डॉक्टर के पास ले गये. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि ऋषि का घर पूर्णिया जिले के मारवाड़ी गांव में है. करीब एक वर्ष पूर्व उसके पिता छोटू चौहान की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी थी. पिता की मौत के बाद ऋषि अपनी मां और दो भाइयों के साथ ननिहाल मकईपुर गांव में रह रहा था. इस हृदयविदारक हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

