प्रतिनिधि, कटिहार होली त्योहार के सीजन के दौरान भीड़ को लेकर एनएफ रेलवे आठ जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया है. ये स्पेशल ट्रेनें नारंगी-गोरखपुर जंक्शन- नारंगी, कटिहार- अमृतसर- कटिहार, कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल- कामाख्या, डिब्रूगढ़- न्यू जलपाईगुड़ी- डिब्रूगढ़, न्यू जलपाईगुड़ी- हावड़ा- न्यू जलपाईगुड़ी और आनंद विहार टर्मिनल- जोगबनी- आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी. उक्त बात की जानकारी एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि स्पेशल ट्रेन संख्या 05633 नारंगी-गोरखपुर जंक्शन 06 मार्च से 27 मार्च, तक प्रत्येक गुरुवार को रवाना होगी. इसी तरह, स्पेशल ट्रेन संख्या 05634 गोरखपुर जंक्शन-नारंगी 07 मार्च से 28 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को रवाना होगी. स्पेशल ट्रेन संख्या 05734 कटिहार-अमृतसर 6 मार्च से 27 मार्च तक प्रति गुरुवार को रवाना होगी. स्पेशल ट्रेन संख्या 05733 अमृतसर-कटिहार 8 मार्च से 29 मार्च तक प्रति शनिवार को रवाना होगी. स्पेशल ट्रेन संख्या 02525 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल 7 मार्च से 28 मार्च तक प्रति शुक्रवार को रवाना होगी. स्पेशल ट्रेन संख्या 02526 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या 09 मार्च से 30 मार्च तक प्रत्येक रविवार को रवाना होगी. स्पेशल ट्रेन संख्या 05762 डिब्रूगढ़-न्यू जलपाईगुड़ी 14 से 28 मार्च, तक प्रत्येक शुक्रवार को रवाना होगी. स्पेशल ट्रेन संख्या 05761 न्यू जलपाईगुड़ी-डिब्रूगढ़ 12 से 26 मार्च तक प्रत्येक बुधवार को रवाना होगी. स्पेशल ट्रेन संख्या 05764 डिब्रूगढ़-न्यू जलपाईगुड़ी 16 से 30 मार्च तक प्रत्येक रविवार को रवाना होगी. इसी तरह, स्पेशल ट्रेन संख्या 05763 न्यू जलपाईगुड़ी-डिब्रूगढ़ 15 से 29 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को रवाना होगी. स्पेशल ट्रेन संख्या 03028 न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा 13 से 20 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को रवाना होगी, ट्रेन संख्या 03027 हावड़ा–न्यू जलपाईगुड़ी 12 से 19 मार्च तक प्रत्येक बुधवार को रवाना होगी.स्पेशल ट्रेन संख्या 04009 जोगबनी- आनंद विहार टर्मिनल 12 और 19 मार्च बुधवार को रवाना होगी, ट्रेन संख्या 04010 आनंद विहार टर्मिनल- जोगबनी 10 और 17 मार्च सोमवार को रवाना होगी. स्पेशल ट्रेन संख्या 04027 जोगबनी- आनंद विहार टर्मिनल 08, 15 और 22 मार्च को रवाना होगी. स्पेशल ट्रेन संख्या 04028 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी 06, 13 और 20 मार्च को रवाना होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है