हसनगंज. प्रखंड के जगरनाथपुर पंचायत भवन में मंगलवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों का ई-केवाइसी के लिए शिविर का आयोजन किया गया. प्रखंड कृषि समन्वयक संजय कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि हृदय नारायण उरांव ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि के सभी लाभार्थियों को सरकार की ओर से ई-केवाइसी करना अनिवार्य किया गया है. इसको लेकर जगरनाथपुर पंचायत भवन में विशेष शिविर का आयोजन कर जगरनाथपुर राजस्व ग्राम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों का ई-केवाईसी कराया गया. अबतक शिविर में 75 किसान पहुंचे हैं. जिसमें 55 किसानों का ई-केवाईसी कराया गया है. साथ ही लगभग 30 किसानों का अंचल पदाधिकारी के द्वारा रजिस्टर्ड भी कर लिया गया है. मौके पर कृषि समन्वयक संजय कुमार सिंह व मुखिया प्रतिनिधि हृदय नारायण उरांव ने लोगों से अपील की है कि संबंधित राजस्व ग्राम के सभी लाभार्थी संबंधित दस्तावेज के साथ शिविर में पहुंच ई-केवाईसी जरुर करा लें. शिविर में ई-केवाइसी के बाद संबंधित राजस्व कर्मचारी के पास जाकर उक्त भूमि जिसपर आप किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं. उसका वेरिफाई कराकर रजिस्टर्ड करा लें. ताकि आने वाले माह में आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है