8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिविर में किसानों का हुआ ई-केवाइसी व फार्मर रजिस्ट्री कार्य

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों के लिए फार्मर रजिस्ट्री एवं ई-केवाईसी को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया गया.

हसनगंज. प्रखंड के रामपुर पंचायत के ई-किसान भवन व बलुआ पंचायत के पंचायत सरकार भवन में मंगलवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों के लिए फार्मर रजिस्ट्री एवं ई-केवाईसी को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की अगुवाई प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनीषा यादव ने की. शिविर में दोनों पंचायतों के दर्जनों किसानों ने भाग लिया. शिविर के दौरान किसानों का बारी-बारी से ई-केवाइसी एवं फार्मर रजिस्ट्री कार्य पूरा किया गया. साथ ही उपस्थित किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी गयी. प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनीषा यादव ने बताया कि एग्री स्टैक परियोजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से मिशन मोड में इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान कृषि विभाग के साथ-साथ राजस्व विभाग के कर्मचारी भी शिविर में मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि रामपुर एवं बलुआ पंचायत में आयोजित शिविरों में 60 से अधिक किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तथा 110 किसानों का ई-केवाइसी किया गया. शिविर में राजस्व कर्मचारी मुकेश कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर मनोरंजन कुमार, किसान सलाहकार भास्कर विश्वास सहित दर्जनों प्रगतिशील किसान आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel