कटिहार जिला में रेलवे की ओर से कटिहार- कुमेदपुर तक सिंगल रेल लाइन को डबल में कन्वर्ट करने को लेकर कार्य तेजी से चल रहा है. कुरेठा रेलवे स्टेशन के आसपास के विभिन्न सड़कों को भारी क्षति पहुंच रही है. ओवरलोड गिट्टी बालू हाइवा रात-रात भर चलाए जाते हैं. जिसके कारण से रामनगर भट्ट चौक से मटियारी रेलवे गेट तक तकरीबन 600 मीटर से अधिक दूरी की सड़क टूटकर जर्जर हो गयी है. इससे पूर्व करीब दो वर्ष पहले ही पक्की सड़क का निर्माण किया गया था. कभी बड़े-बड़े गिट्टी के हाईवा सड़क पर ही मिटिरयल गिरा देते हैं. जिससे यातायात बधाई होने के साथ साथ इस दौरान जब मिटिरयल को जेसीबी मशीन से रोड पर से घसीट कर अन्य जगह ले जाते हैं तो वहीं से सड़क जर्जर में तब्दील हो जाता हैं. मामले को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हैं. कुरेठा पंचायत के मुखिया अवधेश प्रसाद यादव ने कहा कि रेलवे की इतनी मनमानी है कि दो नंबर सामान बालू, गिट्टी रेल लाइन में लगाने के साथ साथ ओभलर लोडिंग हाईवा चलने से बिहार सरकार की सड़क को भी काफी क्षति पहुंचाया है. रेलवे प्रशासन को एक्शन लेना चाहिए एवं टूटे हुए सड़कों को मरम्मत करानी चाहिए. संवेदक संजीव शुक्ला के द्वारा दिनांक 2 जून 2025 को कार्य पालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल मनिहारी को भी पी एमजीएसवाई के द्वारा बनाये गए सड़क को क्षतिग्रस्त करने के संबंध में एक लेकर पत्र अग्रेषित किया. मनिहार क्षेत्र के जेई दिलीप कुमार से मोबाइल फोन से बात करने पर बताया कि रेलवे के अधिकारी एवं संवेदक को भी मामले की जानकारी पत्र के माध्यम से दिया गया है महीनों बीतने के बाद भी किसी प्रकार का सुनवाई नहीं की है. ना ही जर्जर सड़क को मरम्मत कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

