कटिहार कुहासे को लेकर राजधानी सहित कई लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेन घंटों विलंब रही. ट्रेन के लेट होने के कारण यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. बताते चले कि सोमवार को करने की ठंड पड़ रही थी. जिस कारण दिन भर आसमान में ढूंढ व कुहासा छाया रहा. कुहासा को लेकर विजिबिलिटी काफी कम थी. यही वजह रही कि राजधानी से लेकर लंबी दूरी की तकरीबन एक दर्जन ट्रेन विलंब से कटिहार प्लेटफार्म पर पहुंची तथा यहां से खुली. हालांकि इस दौरान डीएमयू, एम यू पैसेंजर ट्रेन भी आंशिक रूप से विलंब ही रहीं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस 3.04 घंटा तथा ट्रेन नंबर 12423 डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 3.23 घंटा विलंब रही. आनंद विहार एनजेपी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन जो आनंद बिहार से नई जलपाईगुड़ी को जायेगी. 6 घंटा 50 मिनट विलंब से कटिहार स्टेशन पहुंची. ट्रेन नंबर 15667 कामाख्या एक्सप्रेस 1.58 घंटा, ट्रेन नंबर 01666 अगरतला से रानी कमलापति जाने वाली स्पेशल ट्रेन 2.13 घंटा, 12519 लोकमान्य तिलक से अगरतला जाने वाली ट्रेन कटिहार रेलवे स्टेशन पर 3 घंटा 12 मिनट विलंब से पहुंची. ट्रेन नंबर 13164 हाथी बाजार एक्सप्रेस जो सहरसा से हाटे बाजार को जाने वाली ट्रेन 1.39 घंटा, ट्रेन नंबर 15910 अवध-असम एक्सप्रेस, लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जानेवाली ट्रेन 1.56 घंटा, ट्रेन नंबर 22412 आनंद बिहार से नाहर लगून जाने वाली ट्रेन 1.49 घंटा, ट्रेन नंबर 13163 सियालदह से सहरसा जाने वाली ट्रेन 3.13 घंटा तथा इसके अतिरिक्त कई अन्य पैसेंजर एवं मेल ट्रेन कुहासा के कारण विलंब रही. राजधानी सहित लंबी दूरी की ट्रेनें विलंब रहने के कारण यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

