8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंजीयन फॉर्म भरने के दौरान हुई गलती, सुधार को विवि ने दिया मौका

पंजीयन फॉर्म भरने के दौरान हुई गलती, सुधार को विवि ने दिया मौका

– महाविद्यालय में पांच जनवरी तक आवेदन देकर करा सकते हैं सुधार – स्नातक प्रथम सेमेस्टर में रजिस्ट्रेशन के बाद कागजात जमा नहीं करने पर छात्रों की होगी जिम्मेवारी कटिहार स्नातक प्रथम सेमेस्टर सीबीसीएस सत्र 2025-29 के पंजीकृत सभी छात्र- छात्राएं जिनका पंजीयन फॉर्म भरने के दौरान विषयों में गलती हो गयी है. उनके लिए पूर्णिया विवि द्वारा अवसर दिया गया है. खासकर पंजीयन फाॅर्म भरने के दौरान माइनर, एमडीसी, एइसी, भीएसी और एसइसी विषय में गलती हुई है. वे छात्र महाविद्यालय में आवेदन देकर पांच जनवरी तक सुधार करा सकते हैं. केबी झा कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ जितेश कुमार ने बताया कि पूर्णिया विवि के परीक्षा नियंत्रक शाखा से पत्र जारी कर छात्र- छात्राओं को राहत दी है. उन्होंने छात्राें से अपील की है कि जो छात्र अभी तक पंजीयन फॉर्म भरने के बाद महाविद्यालय में कागजात जमा नहीं किया है वो जमा कर दें. अन्यथा सारी जवाबदेही उनकी होगी. नामांकन के समय जिन छात्र- छात्राओं ने अपना मूल प्रवजन प्रमाण पत्र जमा नहीं किया है. वे पांच जनवरी तक जमा कर दें. अन्यथा उनका रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी नहीं किया जायेगा. दो जनवरी को उप कुलसचिव पंजीयन पीयू द्वारा विवि अंतर्गत आने वाले सभी अंगीभूत व सम्बद्ध महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य के नाम प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-29 में पंजीकृत हुए छात्र- छात्राओं का पंजीयन में एमजेसी को छोड़ कर अन्य विषयों के त्रुटी के सुधार को लेकर पत्र जारी किया गया था. जारी पत्र में अवगत कराया गया था कि सत्र 2025-29 में नामांकित सभी स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों बीए बीएससी और बीकॉम में पंजीकृत हुए छात्र- छात्राओं का पंजीयन में विषयों के चयन में हुई त्रुटी में सुधार के लिए एमजेसी को छाेड़कर अन्य सभी विषयों का समर्थ पोर्टल पर सुधार के लिए महाविद्यालय को तीन से पांच जनवरी तक अधिकृत किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel