समेली प्रखंड के पश्चिम चांदपुर पंचायत के आदर्श पुस्तकालय नरैहिया में मुंगेर जिले के ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन का आगमन हुआ. आदर्श पुस्तकालय नरैहिया के छात्रों ने डीएसपी प्रभात रंजन का स्वागत किया. डीएसपी ने इंटर विज्ञान संकाय में समेली प्रखंड टॉपर नरैहिया ग्राम निवासी गौरव कुमार, पिता नवीन मंडल ने 423 अंक प्राप्त किया था. मैट्रिक परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले नरैहिया ग्राम निवासी समर राज, पिता नवीन मंडल, जिन्होंने 458 अंक प्राप्त किया. सागर कुमार, पिता सुबोध साह ने 440 प्राप्त कर गांव व विद्यालय का नाम रौशन किया है. सभी छात्रों का नामांकन प्लस टू धर्मपुर गांधी उच्च विद्यालय कृष्णनगर नरैहिया में था. डीएसपी ने कहा, शिक्षा से ही हम सभी अपने समाज में परिवर्तन ला सकते है. डीएसपी ने पुस्तकालय क़ो हरसंभव मदद की बात कही. आदर्श मवि खैरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक भोला प्रसाद मंडल, रंजन मंडल, विलाश यादव, सुशील मंडल, शिक्षक शंभू शर्मा, शिक्षक अक्षय कुमार, शिक्षिका बेबी कुमारी, नवीन मंडल, सुबोध साह, कमल मंडल, राकेश मंडल, अभिषेक शर्मा, संजीव दास, बमबम कुमार, गौतम कुमार, कुमार विक्रम, मोनू कुमार, काजल कुमारी, संध्या कुमारी, मधु कुमारी, नेहा कुमारी, दीपक यादव, श्रवण कुमार, संतोष पासवान, मणिकांत कुमार मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है