– कॉलेज प्रशासन व प्रबंधन की लापरवाही से रात्रि प्रहरी भी परेशान – वेपर लाइट लगाने को लेकर लिखित देने के बाद भी नहीं उठाया जा रहा कदम कटिहार पूर्वोत्तर बिहार का नामी गिरामी डीएस कॉलेज करीब बीस एकड़ में फैला है. सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर महज दो रात्रि प्रहरी से जहां काम चलाया जा रहा है. कई वर्ष पूर्व में जहां तहां लगाये गये महज पांच भेपर लाइट से अंधेरे को चिरने की कोशिश भर की जा रही है. जिसका नतीजा है कि चोर जब तब हाथ साफ करने में सफल हो जा रहे हैं. कॉलेज परिसर में भेपर लाइट लगाने को दिये गये आवेदन का असर नहीं होने रात्रि प्रहरी से लेकर शिक्षक व कर्मचारी तक परेशान है. बिना गेट तोड़े व ताला तोड़े चोरी की घटना से कर्मचारियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का भी सिलसिला तेज होने लगा है. एक दूसरे को संदेह भरी नजरों से देखने लगे हैं. कर्मचारियों व शिक्षकों की माने तो डीएस कॉलेज में महज पांच भेपर लाइट ही है. तीन प्राचार्य कक्ष के पोटिको के पास, एक नरेश भवन के समीप व एक बीसीए भवन के ऊपर लगाये गये हैं. रात्रि प्रहरी गुलाब यादव का कहना है कि करीब बीस एकड़ में डीएस कॉलेज का परिसर से लेकर भवन निमित हैं. कॉलेज परिसर में जगह- जगह पोल भी लगाये गये हैं. लेकिन आज तक भेपर लाइट नहीं लगाये गये हैं. जिसका नतीजा है कि बारिश हो या फिर तूफान अंधेरे में ही रात भर जग कर रखवाली करनी पड़ती है. कुछ दिन पूर्व पोल पर लाइट लगाने के लिए लिखित आवेदन दिया गया था. लेकिन आज तक इस पर कोई कार्य नहीं हो पाया है. कॉलेज प्रशासन नगर निगम के आश्वासन का इंतजार का इंतजार कर रहा है. वार्ड पार्षद को बुलाकर इससे अवगत भी कराया गया लेकिन आज तक पार्षद द्वारा भी किसी तरह का कोई पहल नहीं किया गया. तीन मंजिला परीक्षा विभाग में एक भी नहीं है सीसीटीवी कैमरा जिले के चार अंगीभूत कॉलेजों में एकमात्र डीएस काॅलेज जहां तीन मंजिला परीक्षा भवन बनाया गया है. जहां आये दिन सरकारी से लेकर कॉलेज स्तर व इग्नू से लेकर मानू तक की परीक्षा संचालित की जाती है. इसे विडम्बना कहें या फिर कॉलेज प्रशासन की लापरवाही तीन मंजिली ऊंची परीक्षा भवन में एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं है. कॉलेज स्तर से लेकर इग्नू की परीक्षा किस पारदशिता के साथ होती होगी. यह भी सवालिया घेरे में है. परीक्षा विभाग के आसपास एक भी भेपर नहीं लगाये जाने से सारा परिसर अंधेरा ही अंधेरा रहता है. छात्र संगठनों ने पुलिस प्रशासन से चोरी पर विराम लगाने के लिए पुलिस पिकेट की मांग की है. अभाविप के प्रांत सह मंत्री विनय कुमार सिंह, विभाग सह संयाेजक विक्रांत सिंह ने बताया कि पूर्व में डिमांड पर डीएस कॉलेज में पुलिस कैम्प की व्यवस्था जिला पुलिस प्रशासन की ओर से की गयी थी. कुछ दिन बाद हटा लिया गया. पुन: पुलिस कैम्प डिपुट करने की मांग की है. सीसीटीवी लगाने को लेकर मांगा गया है कोटेशन परीक्षा विभाग में सात सीसीटीवी कैमरा पूर्व में लगाये गये थे. विगत विधानसभा चुनाव में प्रशासन की ओर से अपना कैमरा लगाया था. चुनाव के बाद खोल कर वापस ले गये. सरकारी परीक्षा के दौरान प्रशासन की ओर से सीसीटीवी कैमरा लगाया जाता है. परीक्षा विभाग की ओर से पूर्व में सात सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था. सभी खराब है, सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए प्राचार्य के समक्ष प्रस्ताव दिया गया है. दुकानदार को बुलाकर एक दिन पूर्व कोटेशन देने का आदेश दिया गया है. परीक्षा विभाग में शीघ्र ही सीसीटीवी कैमरा लगवा लिया जायेगा. प्रो नारायण झा, परीक्षा नियंत्रक, डीएस कॉलेज, कटिहार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

