चौराहों व चाय-नाश्ता दुकानों से कई शराबी गिरफ्तार

चौराहों व चाय-नाश्ता दुकानों से कई शराबी गिरफ्तार
कोढ़ा कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी मुख्य बाजार में शनिवार की रात मद्य निषेध विभाग की ओर से शराबियों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. इस कार्रवाई से पूरे बाजार क्षेत्र में हड़कंप मच गया. कटिहार मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों द्वारा पांच वाहनों के काफिले के साथ देर शाम 7:48 बजे से जांच अभियान शुरू किया गया. जो देर रात तक चलता रहा. अभियान के दौरान गेड़ाबाड़ी चौक, आसपास के प्रमुख चौराहों, सड़क किनारे खड़े वाहनों तथा चाय-नाश्ता की दुकानों पर विशेष रूप से नजर रखी गयी. जांच के क्रम में शराब के नशे में धुत कई लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया. मद्य निषेध अधिकारियों ने ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की और नशे की पुष्टि होने पर उन्हें हिरासत में लिया. अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराने के उद्देश्य से की गई है. गेड़ाबाड़ी बाजार क्षेत्र में पहले भी शराबियों की शिकायतें मिल रही थीं. जिसके आधार पर यह विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट, संदिग्ध रूप से खड़े वाहनों की भी जांच की. मद्य निषेध विभाग की इस कार्रवाई से शराब पीकर सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले लोगों में भय का माहौल देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










