12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशे की लत ने बोबील गिरोह को बनाया चोर

नशे की लत ने बोबील गिरोह को बनाया चोर

गिरोह का भंडाफोर, रौतारा थाना क्षेत्र में चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा कोढ़ा प्रखंड के रौतारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी की कई घटनाओं का खुलासा करते हुए नशे की गिरफ्त में फंसे युवकों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. कांड संख्या 01/26 के तहत पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. पुलिस के अनुसार अभियुक्त बोबील ऋषि 45 वर्ष, सचिन कुमार पासवान 22 वर्ष सहित उनके अन्य साथियों ने बताया कि आपसी दोस्ती के दौरान वे नशे के आदि हो गये. नशे की जरूरत पूरी करने के लिए पैसों की कमी होने पर तीनों ने मिलकर चोरी का रास्ता अपनाया. अभियुक्तों ने कबूल किया कि उन्होंने बिनोदपुर के खेतों से दो मोटर की चोरी की. खुदना के मंदिर से पंखा, घंटी सहित अन्य सामान चुराए. बहरखाल स्कूल, चंदवा स्कूल और बिनोदपुर स्कूल से कड़ाही, तसली, पतीला, बाल्टी, हांडी सहित खाना बनाने के कई बर्तन चोरी की. चोरी किए गए सभी सामानों को अभियुक्तों द्वारा महेशवा चामापाड़ा स्थित एक कबाड़ी की दुकान में बेच दिया जाता था. इससे मिलने वाले पैसों से वे स्मैक, गांजा और शराब जैसे नशीले पदार्थ खरीदकर सेवन करते थे. अभियुक्तों ने यह भी बताया कि यह आपराधिक गतिविधि वे काफी समय से करते आ रहे थे. रौतारा थाना अध्यक्ष लालसार बिन्द ने कहा कि बढ़ती नशे की लत कई युवकों को गलत राहों पर ले जा रही है. नशा न केवल व्यक्ति का भविष्य बर्बाद करता है, बल्कि समाज में अपराध को भी बढ़ावा देता है. ऐसे मामलों में पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है और आगे भी अभियान जारी रहेगा. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के आधार पर चोरी किए गए सामान की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है. क्षेत्र में बढ़ती चोरी और नशे से जुड़े अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त और निगरानी बढ़ाई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel