– सेवानिवृति के बाद निवर्तमान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दी गयी विदाई कटिहार पीएचसी मनसाही में पदस्थापित सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी प्रभारी डॉ श्रीप्रकाश 31 दिसम्बर 2025 को सेवानिवृत हो गये. पीएचसी के चिकित्सकों व कर्मचारियों ने उन्हें विदाई दी. सेवानिवृति के बाद श्रीप्रकाश ने डॉ प्रेमराज को प्रभार सौंपा. 26 दिसम्बर 2025 को असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जितेन्द्रनाथ सिंह ने पत्र जारी किया था.पीएचसी मनसाही में पदस्थापित सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी प्रभारी डॉ श्रीप्रकाश 31 दिसम्बर को सेवानिवृत हो रहे हैं. पीचसी मनसाही अतिप्रा स्वाकेन्द्र सहित में डॉ श्रीप्रकाश के अलावा बिहार स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के दो चिकित्सा पदाधिकारी कार्यरत हैं. डॉ मनोज कुमार चौधरी, सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी, पीएचसी कुरेठा मनसाही पदस्थापित हैं. कार्यालय के जारी पत्र 190-21 जनवरी 2022 द्वारा डॉ चौधरी के विरूद्ध उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना करने एवं अधिकार क्षेत्र से पड़े कार्य करने के संदर्भ में प्रपत्र क में आरोप गठित कर भेजा गया है. अवर सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार पटना के द्वारा 10 फरवरी 2025 प्राप्त संकल्प में डॉ मनोज कुमार चौधरी, प्रभारी चिकित्सापदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनसाही के पदस्थापन काल में अपने प्रतिस्थानी को निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी का प्रभार नहीं सौंपने एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मद से अनियमित राशि की निकासी करने के आरोप पत्र में अंतविष्ट है. बिहार राज्यपाल ने संकल्प किया है कि उक्त डॉ चौधरी के विरूद्ध अनुबंध में वणित आरोप के लिए बिहार सरकारी सेवक नियमावली 2005 के नियम 17 के अधीन कार्यवाही संचालित की गयी है. डॉ चौधरी को अवर सचिव स्वास्थ्य विभाग बिहार पटना द्वारा 10 जून 2025 द्वारा द्वितीय कारण पृच्छा प्राप्त पूछा है. डॉ अलका सिन्हा, अपर निदेशक सह संचालन पदाधिकारी स्वास्थ्य सेवाएं बिहार पटना है. इस आलोक में डॉ श्रीप्रकाश को आदेश दिया था कि वे सेवानिवृति की तिथि 31 दिसम्बर 2025 के अपराह्न में अपना प्रभार डॉ प्रेमराज, सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरेठा मनसाही को सौंपेंगे. निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के लिए अलग से आदेश निर्गत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

