13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गणितीय समर कैंप का डीपीओ स्थापना ने किया निरीक्षण

गणितीय समर कैंप का डीपीओ स्थापना ने किया निरीक्षण

कटिहार जिले के विभिन्न गांवों में शिक्षा विभाग के दिशानिर्देश पर इन दिनों गणित समर कैंप लगाया गया है. गुरुवार को कटिहार प्रखंड के तेजा टोला में आयोजित गणित समर कैंप का अनुश्रवण एवं अनुसमर्थन के उद्देश्य से स्थापना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रूबी कुमारी पहुंची. उन्होंने समर कैंप उपस्थित बच्चों पहाड़ा, गिनती एवं आज की गणित की कहानी, घटाव, भाग के सवाल भी पूछे. बच्चों से पूछे गये सवाल का जवाब सुनकर डीपीओ खुश नजर आये. डीपीओ ने समर कैंप में मौजूद वॉलंटियर टीचर के कार्यो की सराहना की. उल्लेखनीय है कि प्रथम संस्था के सहयोग संचालित समर कैंप में विभिन्न तरह से बच्चों को गणित सिखाया जा रहा है. प्रथम के राज्य प्रतिनिधि नकी अहमद ने बताया कि यह समर कैंप आगामी शुक्रवार तक आयोजित की जायेगी. इस गणितीय समर कैंप के बच्चों को विभिन्न संस्थानों व संगठनों से जुड़े छात्र-छात्राएं पढ़ा रहे है. इसके लिए जिलेभर से अबतक करीब 3700 से अधिक छात्र- छात्राओं ने वॉलंटियर्स के रूप में अपना नाम पंजीकृत कराया है. ऐसे चयनित वॉलंटियर्स प्राथमिक व प्रारंभिक विद्यालयों में पढ़ने वाले पांचवीं और छठी कक्षा के बच्चे जो गणित में कमजोर है या उन्हें गणित की कक्षा में रूचि नहीं होती है. वैसे बच्चों के लिए समुदाय स्तर पढ़ाने कार्य चल रहा है. पहली बार ऐसा हुआ है कि जब बच्चों को शिक्षक नहीं पढ़ाएं. बल्कि छात्र-छात्राएं ही शिक्षक के रूप में गणित का गुर सिखायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel