डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध, पुलिस रहेगी मुस्तैद

डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध, पुलिस रहेगी मुस्तैद
कटिहार आगामी सरस्वती पूजा को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर शनिवार को एसडीपीओ सदर वन के नेतृत्व में नगर थाना परिसर में तथा मुफस्सिल थाना अध्यक्ष संतोष कुमार निराला की अध्यक्षता में मुफस्सिल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. मुख्य रूप से डिप्टी मेयर मंजूर खां, नगर थाना अध्यक्ष सह नगर थाना अध्यक्ष कुन्दन कुमार,सीओ अंशु कुमार सहित वार्ड पार्षद प्रमोद महतो,निक्कू सिंह, संजय कुमार महतो, विमल सिंह बेगानी सहित गणमान्य व बुद्धिजीवी वर्ग उपस्थित रहे. बैठक में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजनोत्सव संपन्न कराने पर विस्तृत चर्चा की गई. एसडीपीओ ने नगर थाना में तथा मुफस्सिल थाना अध्यक्ष ने आयोजित शांति समिति की बैठक में कहा कि पूजा आयोजन व प्रतिमा विसर्जन के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा. बड़े पूजा समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य रहेगा. उन्होंने कहा कि डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. प्रतिमा विसर्जन के लिए निर्धारित रूट व तय समय पर करने का निर्देश दिए. पूजा पंडाल एहवं भीड़ भार वाले इलाके में हुड़दंगियों तथा असामाजिक तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










