समेली प्रखंड में इन दिनों राजनीतिक पारा चढ़ा है. जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष राधेश्याम मंडल ने अपनी ही पार्टी के बरारी विधायक विजय सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हाल के दिनों में प्रखंड क्षेत्र में लगतार शिलान्यास व उद्घाटन हो रहे हैं लेकिन इन कार्यक्रमों में प्रखंड अध्यक्ष राधेश्याम मंडल की अनुपस्थिति ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. कार्यकर्ता और नागरिकों का कहना है कि राधेश्याम मंडल इन दिनों पार्टी से नाराज़ चल रहे हैं. विधायक को शायद हमारी जरूरत नहीं है, या फिर वह नहीं चाहते कि हम किसी कार्यक्रम में शामिल हों. हमारी कोई बात नहीं मानी. उन्होंने अमगछिया सड़क निर्माण सहित कई योजनाओं का हवाला देते हुए कहा कि इन प्रस्तावों पर विधायक की ओर से कोई पहल नहीं की गयी. राधेश्याम मंडल ने आरोप लगाया कि वर्तमान में चल रहे सभी कार्यक्रमों में संगठन के लोगों की कोई भूमिका नहीं है. जो पहले योजना बनी थी, उस पर काम नहीं हुआ. अब नई योजनाएं लाई जा रही हैं. कहा कि अगले चार दिनों के भीतर संगठन की बैठक बुलायी जायेगी. जिसमें इस मुद्दे पर विचार-विमर्श कर आगे की रणनीति तय की जायेगी. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जदयू के दो अहम नेताओं के बीच इस तरह की बयानबाज़ी से न केवल संगठन में असंतोष की स्थिति बनी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

