प्रतिनिधि, कटिहार राष्ट्रीय संगठन ””””समदृष्टि क्षमताविकास एवं अनुसंधान मंडल”””” सक्षम जिला इकाई की नयी कार्यकारिणी की पहली बैठक बुधवार को जिला अध्यक्ष डॉ प्रभु नारायण लाल दास की अध्यक्षता में उनके आवास पर आयोजित की गयी. सामुहिक सक्षम गीत व संगठन मंत्र के साथ बैठक प्रारम्भ हुई. इसके बाद सभी सदस्यों के साथ उत्तर बिहार प्रांत कोषाध्यक्ष अरूण कुमार चौधरी द्वारा सक्षम का दृष्टिकोण और परिकल्पना दोहराया गया. साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने आपस में एक-दूसरे का अभिवादन व परिचय किया. बैठक में जिला का आगामी वार्षिक कार्य योजना 2025-26 पर चर्चा किया गया और उनके अनुरूप कार्य करने का संकल्प जिला के सभी कार्यकर्ताओं ने लिया. इसके अतिरिक्त सक्षम का कार्यालय व दिव्यांग सेवा केन्द्र को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई. जिस पर ””””सी”””” कैटेगरी ””””दिव्यांग सेवा केन्द्र”””” कटिहार नगर केन्द्र पर यथाशीघ्र खोलने पर सहमति बनी. जिससे जिला के सभी दिव्यांगों को नि:शुल्क सहायता मिलता रहे. मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष प्रो दास ने कार्यकारिणी के नये सदस्यों को संगठन के प्रति अपने-अपने दायित्वों का निर्वाह पूरी निष्ठा व लगन के साथ कार्य करने का बोध कराया. प्रांत कोषाध्यक्ष अरुण चौधरी ने सक्षम के मुख्य उद्देश्य के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के प्रति अपने समाज की गम्भीरता हमेशा रही है. जिससे समाज के प्रबुद्धजनों को ””””दिव्यांग मित्र”””” भी बना सकते है. बैठक में उत्तर बिहार प्रांत युवा प्रमुख प्रकाश कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष बासुदेव नायक, मुकुंद मुरारी साह, जिला सचिव व सह जिला सचिव योगेश पुर्वे, सत्यनारायण प्रसाद, जिला चरैवेति प्रकोष्ठ प्रमुख मुख्य रूप से उपस्थित थे. अंत में जिला सचिव द्वारा कल्याण मंत्र के साथ बैठक का समापन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है