फलका फलका प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत के रहमत नगर गांव में हाल ही में आगजनी की घटना से प्रभावित नौ परिवारों को बुधवार को राहत राशि के रूप में प्रति परिवार 12,000 का चेक वितरित किया. वितरण प्रखंड मुख्यालय में कार्यक्रम में हुआ. बीडीओ सन्नी सौरभ, सीओ सौमी पोद्दार, रविंद्र सिंहा ने संयुक्त रूप से चेक प्रदान किया. सीओ सौमी पोद्दार ने बताया कि दो दिन पूर्व रहमत नगर गांव में अचानक लगी आग के कारण नौ परिवारों के घर पूरी तरह जलकर राख हो गए थे. इस त्रासदी ने इन परिवारों को गंभीर संकट में डाल दिया था. आपदा प्रबंधन के तहत तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने पहले चरण में पीड़ित परिवारों को अग्नि किट, प्लास्टिक शीट, बाल्टी, जग और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी थी. सरकारी नियमानुसार, प्रत्येक प्रभावित परिवार को 12,000 की आर्थिक सहायता राशि के रूप में चेक वितरित किया. बीडीओ ने कहा कि आपदा प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है. स्थानीय प्रशासन ने स्थिति का जायजा लिया. पीड़ितों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए कदम उठाए गये. सरकारी योजनाओं के तहत पीड़ितों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया. चेक वितरण के दौरान अंचल नाजिर गोपाल यादव, अंचल लिपिक अंकित कुमार, शुभम कुमार सहित अन्य अधिकारी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

