प्रतिनिधि, कटिहार अनुमंडल पदाधिकारी सह उप नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा के आदेश के आलोक में नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों ने एसबीपी विद्या विहार विद्यालय के सभा प्रांगण में एक दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया. नागरिक सुरक्षा के चीफ वार्डन अनिल चमरिया ने विद्यार्थियों को नागरिक सुरक्षा संगठन की पृष्ठभूमि, गठन, उद्देश्य एवं कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नागरिक सुरक्षा का दायित्व केवल युद्ध या आपदा के समय नहीं, बल्कि सामान्य जीवन में भी सामाजिक सुरक्षा एवं सामुदायिक सहयोग के रूप में अत्यंत महत्वपूर्ण होता है. उन्होंने स्वयंसेवकों की भूमिका, नागरिकों को जागरूक करने की जिम्मेदारी और आपातकालीन स्थितियों में शांत रहते हुए सही निर्णय लेने की महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण 15 दिनों तक विभिन्न विद्यालयों में आयोजित की जा रही है. प्रशिक्षण में प्राथमिक चिकित्सा विद्यार्थियों को घायलों की मदद करने की बुनियादी तकनीकों जैसे चोट पर पट्टी बांधना, रक्तस्राव रोकना, श्वसन प्रणाली को सामान्य बनाए रखने की विधियां सिखाई गयी. बैंडेजिंग टेक्निक्स हाथ, सिर, घुटने आदि पर विभिन्न प्रकार की पट्टियां बांधने का अभ्यास कराया गया. रेस्क्यू और लिफ्टिंग तकनीकें फायरमैन लिफ्ट, चार हाथ कुर्सी, दो व्यक्ति बैक सपोर्ट जैसी तकनीकों का अभ्यास कराया गया. जिससे छात्र जान सकें कि घायलों को कैसे सुरक्षित रूप से स्थानांतरित किया जाय. स्वयंसेवक मनोज कुमार दास प्रशिक्षण का नेतृत्व कर रहे थे. स्वयंसेवक प्रवीण केसरी, रोहित कुमार पासवान, राजा बाबू, राज अमन, सच्चिदानंद यादव ने प्रशिक्षण में अपनी सहभागिता निभायी. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य दीपक रंजन, शिक्षक नूर आलम भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है