कोढ़ा कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार के पास लगातार पानी का बहाव परेशानी का सबब बन गया है. मुख्य प्रवेश मार्ग पर जमा पानी के कारण फिसलन बढ़ गई है. जिससे मरीज, परिजन और स्वास्थ्य कर्मियों को गंभीर जोखिम का सामना करना पड़ रहा है. खासकर बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए इस फिसलन भरे रास्ते से गुजरना बेहद मुश्किल हो गया है. लोगों ने कहा, नाले की निकासी व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण पानी सड़क पर फैलकर जमा हो जाता है. कई बार राहगीर फिसलकर घायल भी हो चुके हैं. स्वास्थ्य कर्मियों ने भी चिंता जताते हुए कहा कि इस स्थिति में एंबुलेंस की आवाजाही पर असर पड़ सकता है. ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन से जल्द से जल्द पानी की निकासी की व्यवस्था सुधारने तथा मार्ग को सुरक्षित बनाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

