कोढ़ा पूर्णिया डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने कोढ़ा पुलिस अंचल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने लंबित कांडों समेत अन्य गंभीर मामलों की समीक्षा की. सभी की शीघ्र निष्पादन के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किये. एसपी शेखर चौधरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर टू रंजन कुमार सिंह उपस्थित रहे. डीआईजी ने अंचल व थानास्तरीय अधिकारियों को विधि-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. अंचल पुलिस निरीक्षक उमेश कुमार समेत कई वरीय एवं थानास्तरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे पर जोर देते हुए कहा कि अपराध नियंत्रण और आमलोगों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. स्थानीय स्तर पर डीआईजी के निरीक्षण को लेकर पुलिस पदाधिकारियों में सक्रियता और सजगता स्पष्ट रूप से देखी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

