बरारी प्रखंड अन्तर्गत कई पंचायतो में ग्रामीणों को दौड़ाया जा रहा हैं ताकि लोग थककर विचौलियो के चक्कर में फंस जाये. उत्तरी भण्डारतल पंचायत में कई ग्रामीणों का वंशावली , जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु पंचायत सचिव द्वारा बिना कारण सीधे साधे ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा हैं. उत्तरी भण्डारतल ग्राम कचहरी सरपंच राजेश कुमार सिंह बताते हैं कि पंचायत सचिव की मनमानी चरम पर हैं. वंशावली के आवेदन पर अपनी जांच रिपोर्ट के पूर्व सरपंच को हस्ताक्षर करने का निदेश देते हैं जो संवैधानिक नही हैं. पंचायत सचिव वैधानिक प्रक्रिया समय पर पूरी नही करते हैं. पंचायत की जनता को परेशान करते हैं जनता का काम समय पर नहीं होगा तो ऐसे कर्मी की पंचायत में कोई आवश्यकता नही, सरपंच पंचायत की जनता का कार्य समय पर निष्पादन कराने हेतु बेहतर कर्मी को पंचायत मै देने की अपील करते हुए कार्रवाई की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है