18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर पंचायत के एक-एक व्यक्ति तक विकास पहुंचाना कर्तव्य, मुख्य पार्षद

नगर पंचायत के एक-एक व्यक्ति तक विकास पहुंचाना कर्तव्य, मुख्य पार्षद

बरारी नगर पंचायत बरारी के वार्ड 4 में 24 लाख की लागत से नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्य पार्षद बबीता यादव ने नारियल चढ़ाकर व फीता काटकर किया. नाला निर्माण कार्य शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य पार्षद बबीता ने कहा कि नगर पंचायत के एक एक व्यक्ति तक विकास की बयार बहाना है. जो कर्तव्य के साथ पूरा करने में लगी हूं. उन्होंने कहा कि चाहे कितनी भी बाधाएं आ जाये मैं हार नहीं मानने वाली. विरोधी अपना कार्य कर रहे मैं विकास कर रही. उन्होंने बताया कि बिहार सरकार के नगर विकास आवास मंत्री जिवेश कुमार के कर कमलों से 05 मई 2025 को टिमोट द्वारा किया गया था. मुख्य पार्षद ने बताया कि वार्ड 4 में आरईओ रोड से जयप्रकाश मिस्त्री के घर तक नाला निर्माण कार्य प्राक्कलित राशि 23 लाख 97 हजार 08 सौ 88 रुपया से शुरू कराया गया. नाला शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपमुख्य पार्षद अमन कुमार, वार्ड पार्षद अर्जुन मंडल, भोला चौहान, आशिकि मंडल, राजकुमार राय, कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी स्वरा, लेखापाल विशाल कुमार, जेई पल्लवी कुमारी, जय प्रकाश यादव, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनोज कुड़ैल, आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel