21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन उपलब्ध रहने के बाद भी नहीं हुआ प्राथमिक विद्यालय मननपुर का भवन निर्माण

जमीन उपलब्ध रहने के बाद भी नहीं हुआ प्राथमिक विद्यालय मननपुर का भवन निर्माण

– पैक्स गोदाम में बच्चे पढ़ने को मजबूर कटिहार हसनगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मननपुर का जमीन उपलब्ध रहने के बाद भी विद्यालय भवन निर्माण अबतक नहीं हुआ है. अभी विद्यालय पैक्स गोदाम में संचालित हो रहा है. विद्यालय चल रहा है. वहां का छत एस्बेटस के रहने के कारण बच्चे गर्मी से परेशान हो रहें है. एस्बेटस का छत कई जगह फटा रहने के कारण बच्चे बारिश के पानी से परेशान रहते है. पढ़ाई के लिए बच्चे विषम परिस्थिति में दिनभर कष्ट सहने के लिए विवश है. कोई सुध लेने वाला नहीं है. विद्यालय भवन के लिए ग्रामीण के द्वारा जमीन दान किया गया है. फिर भी अभी तक विद्यालय का भवन निर्माण प्रारम्भ नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है. जबकि विद्यालय अभी जहां संचालित है. उसी प्रांगण में हसनगंज थाना भी अवस्थित है. ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय शिक्षा समिति द्वारा एवं विद्यालय प्रधान के द्वारा कई बार आवेदन विभाग को लिखने के बाद भी अभी तक कोई पहल नहीं हो रहा है. विद्यालय शिक्षा समिति के द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, हसनगंज, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान, डीईओ, डीएम, निदेशक, प्राथमिक शिक्षा एवं अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार कों पत्र लिखकर बच्चों के परेशानी से अवगत कराते हुए जल्द विद्यालय निर्माण के लिए गुहार लगाया गया है. एक तरफ शिक्षा विभाग के द्वारा सरकारी विद्यालय के चहूंमुखी विकास के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है. वहीं जमीन उपलब्ध होने के बाद भी विद्यालय भवन का निर्माण नहीं होना सरकार की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के दावा को खोखला साबित करती है. विद्यालय निर्माण होने से बच्चों का वर्ग संचालन सुव्यवस्थित तरीके से संचालित हो पायेगा और सरकार के उद्देश्य की पूर्ति संभव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel