16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हथिया दियारा में सड़क कटाव रोकने की मांग को ले प्रदर्शन

हथिया दियारा में सड़क कटाव रोकने की मांग को ले प्रदर्शन

हसनगंज प्रखंड स्थित हाजी कलीमुद्दीन उर्फ लेलाह चौक से हथिया दियरा गांव को जाने वाली मुख्य सड़क इन दिनों कटाव की समस्या से जूझ रहा है. लगातार कटाव होने से सड़क कोशी की उपधारा में समाने को तैयार है. जिसको लेकर शनिवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतर कटाव की मरम्मति व जलनिकासी की समुचित व्यवस्था की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. मौके पर समाजसेवी सद्दाम व शान मोहम्मद ने बताया कि यह दो लोकसभा, दो विधानसभा व तीन प्रखंड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है. जिसमें कम से कम 20 से 25 हजार आबादी वाले गांव के लोगों का प्रतिदिन आवाजाही होता है. पांच से छह महीने पहले यह सड़क का मरम्मतीकरण हुआ है. सड़क किनारे से कटकर कोशी की उपधारा में समाने की कगार पर है. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण संवेदक पर भी घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि संवेदक द्वारा जैसे-तैसे सड़क निर्माण कर चले गये. कम से कम नदी किनारे गार्डवाल व कटाव को रोकने की समुचित व्यवस्था करते हुए सड़क का निर्माण करना चाहिए, ताकि सड़क में हो रहे तेज कटाव को रोका जा सके. सड़क कटाव के कारण लोग घटना दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. रात के अंधेरे में साइड लेने के चक्कर में बड़ी वाहन से लेकर छोटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. अगर कोई वाहन सड़क किनारे से पलटता है तो वह कम से कम 10 फीट खाई में गिर सकता है. जिस कारण बहुत बड़ी अनहोनी हो सकती है. निजामुद्दीन, खुर्शीद, अब्दुल हकीम, इकरामूल हक, सैफुल, सिराजुल, शान मोहम्मद, दुलाल, शकूर, जाबीद हुसैन, खुबां, हमीरुद्दीन, करीम, मकसूद सहित सैकड़ों की संख्या में मौजूद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क में हो रहे कटाव को रोकने व मरम्मतिकरण की मांग को लेकर सरकार व विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel