पटना में वैश्य सुढ़ी अधिकार महासम्मेलन में शामिल होने का सभी से किया आह्वान
कटिहार. शहर के नया टोला स्थित एक स्थानीय भवन में अखिल भारतीय सुढ़ी समाज (वैश्य) संगठन के बैनर तले एक बैठक आयोजित हुई. अध्यक्षता अधिवक्ता सह पूर्व न्यायाधीश अजीत मोदी एवं मंच संचालन अधिवक्ता महेश मंडल ने की. बैठक में सुढ़ी समाज के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. सर्वप्रथम बैठक में प्रदेश से आये पदाधिकारियों को माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र देकर उनका अभिनंदन किया गया. संगठन के प्रदेश संयोजक डॉ वरुण कुमार ने सुढ़ी जाति को अत्यंत पिछड़ी जाति में शामिल करने के लिए पटना में वैश्य सुढ़ी अधिकार महासम्मेलन में शामिल होने का सभी से आह्वान किया. उन्होंने कहा की कई प्रांतों में सुढ़ी जाति को अत्यंत पिछड़ी जाति की श्रेणी में रखा गया है. जिसके कारण आरक्षण का लाभ मिल रहा है. लेकिन बिहार सरकार के ढुलमुल रवैए के कारण आज भी सुढ़ी जाति बिहार में उपेक्षित है. जिस कारण से सुढी जाति के लोग सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक एवं राजनैतिक रूप से पिछड़ते जा रहे है. संगठन के संरक्षक पूर्व राज्यमंत्री डॉ राम प्रकाश महतो ने कहा कि सुढ़ी जाति को हक एवं अधिकार दिलाने के लिए संगठित होने की जरूरत है. ताकि बिहार सरकार को अत्यंत पिछड़ा जाति का दर्जा देने के लिए मजबूर किया जा सके. बैठक मे प्रदेश सहसंयोजक सुनील गड़ाई, प्रमंडलीय संयोजक अवधेश भगत, प्रवक्ता पप्पू नायक, कटिहार जिला प्रभारी राजीव कुमार पूर्वे, विष्णु महतो, नवल किशोर, शिवांग गामी, पंकज कुमार, गोलू गामी, प्रमंडलीय सहसंयोजक जिमी प्रकाश महतो, प्रमोद साह, सूरज साह ने भी अपने विचार रखे. साथ ही पटना के बापू सभागार में होने वाले आगामी आठ जून को ज्यादा से ज्यादा संख्या में एकत्रित होने पर जोर दिया. ताकि बिहार सरकार को अति पिछड़ी जाति का दर्जा देने के आंदोलन को धारदार बनाया जा सके. बैठक में जिला सहसंयोजक अजय कुमार साह, बब्लू, राजेश कुमार मांझी, कोषाध्यक्ष पंकज पूर्वे, पंकज कुमार साह, अशोक कुमार मंडल, डॉ अद्वैत मंडल, कौशल किशोर मंडल, रामकृष्ण पूर्वे, अधिवक्ता धीरेंद्र प्रसाद, रघुनंदन महासेठ, संजय महासेठ, सुरेश चौधरी, जयशंकर प्रासाद मंडल, योगेश पूर्वे, रौनक कुमार, सूर्य प्रकाश महतो, चंचल साह, सन्नी साह, रंजीत महतो, आलोक कुमार गाड़ा, सुरेश पूर्वे, प्रो मनोज महतो, रॉकी महासेठ आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है