17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Naagin 7: प्रियंका चाहर चौधरी की नागिन 7 में धमाकेदार एंट्री, ड्रैगन के साथ होगा टकराव

Naagin 7: प्रियंका चहार चौधरी नागिन 7 में धमाकेदार एंट्री कर रही हैं. पहले एपिसोड में आम लड़की के रूप में नजर आएंगी, जिसे अपनी दैवीय शक्तियों का अहसास होगा. ड्रैगन के साथ रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा, जिससे शो की शुरुआत रोमांचक बनेगी.

Naagin 7: टीवी की दुनिया में एक बार फिर सुपरनैचुरल रोमांच लौट रहा है. एकता कपूर के चर्चित शो नागिन 7 में प्रियंका चाहर चौधरी अपनी जबरदस्त एंट्री के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाली हैं. हाल ही में प्रियंका को उनके कोस्टार ईशा सिंह और नमिक पॉल के साथ सेट पर देखा गया, और उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. वहीं, ईशा सिंह ने भी मेकअप रूम से अपनी कुछ झलकियां साझा की हैं, जिससे फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है.

प्रियंका चाहर चौधरी के लिए फैंस एक्साइटेड

नागिन 7 के पहले एपिसोड के स्पॉइलर्स भी सामने आने लगे हैं. खबर है कि शो की शुरुआत में ही अनंतकुल की नागरानी पर हमला होने वाला है. प्रियंका चाहर चौधरी का किरदार एक आम लड़की के रूप में नजर आएगा, जिसे यह अंदाजा भी नहीं होगा कि उसके अंदर दैवीय शक्तियां छिपी हैं.

ड्रैगन के साथ आमने-सामने होगी नागिन

कहानी के अनुसार, रात में जब प्रियंका का किरदार सो रहा होगा, उसे महसूस होगा कि कोई उसे छूने की कोशिश कर रहा है. जैसे ही उसकी आंख खुलेगी, वह हवा में तैरती नजर आएगी. यह वही क्षण होगा जब वह ड्रैगन के साथ आमने-सामने होगी, जो नागिन पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है. हवा में खुद को देख प्रियंका की हालत द्रुतगति से बदल जाएगी और उसके लिए यह अनुभव चौंकाने वाला होगा.

प्रियंका को पता चलेगा अपनी शक्तियों का राज

इसके बाद महाकुंभ के चलते प्रियंका की जिंदगी में बड़े बदलाव और तूफान आएंगे. उसे जल्द ही यह पता चलेगा कि वह एक आम लड़की नहीं है और उसके अंदर छिपी शक्तियां उसे अपनी रक्षा के लिए तैयार करेंगी. इसी बीच, ईशा सिंह का केमियो रोल प्रियंका को सही मार्ग दिखाने में अहम भूमिका निभाएगा. ईशा की मदद से प्रियंका अपने अंदर की ताकत को पहचानेंगी और ड्रैगन के खिलाफ संघर्ष के लिए तैयार होंगी.

यह भी पढें: क्या तीसरे बच्चे की प्लानिंग में हैं हर्ष-भारती? हर्ष ने कहा- ‘हम रुकेंगे नहीं’

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel