13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मनिहारी में छूटे बाढ़ पीड़ितों को बाढ़ राहत जीआर राशि देने की मांग

मनिहारी में छूटे बाढ़ पीड़ित परिवारों को जीआर राशि उपलब्ध कराने की मांग को लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित हुई.

मनिहारी. मनिहारी में छूटे बाढ़ पीड़ित परिवारों को जीआर राशि उपलब्ध कराने की मांग को लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अनिता देवी ने की. इस मौके पर पदाधिकारी समेत पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे. एनडीए पूर्व प्रत्याशी सह बिहार एसटी आयोग के पूर्व अध्यक्ष शंभू सुमन उपस्थित हुए. पूर्व एसटी आयोग अध्यक्ष ने कहा कि हर वर्ष बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत वितरण की प्रक्रिया चलती है. लेकिन कई वास्तविक पीड़ित परिवार ऐसे होते हैं जो किसी न किसी कारणवश सरकारी सूची से छूट जाते है. ऐसे लोगों को उनका हक दिलाना बेहद जरूरी है श्री सुमन ने कहा आपदा की घड़ी में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा संवेदनशील और तत्पर रहे है. उन्होंने बाढ़, सुखाड़ और अन्य आपदाओं में हमेशा राहत कार्य को प्राथमिकता दी है. मनिहारी क्षेत्र के वास्तविक बाढ़ पीड़ित परिवारों की समस्या को लेकर मैं शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करूंगा. छूटे बाढ़ पीड़ित परिवार को जीआर राशि उपलब्ध कराने की मांग रखूंगा. विकास पुरुष नीतीश कुमार के नेतृत्व में कोई भी वास्तविक पीड़ित परिवार राहत से वंचित नहीं रहेगा. पंचायत प्रतिनिधि बैठक में प्रशासनिक पदाधिकारी से नाराज दिखे. पंचायत प्रतिनिधि ने कहा कि इस बार बाढ़ से प्रभावित काफी संख्या में गरीब परिवार जीआर राशि से वंचित रह गए हैं. ऐसे परिवारों की पहचान कर उन्हें राहत राशि उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेवारी है. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सनत कुमार, राजस्व पदाधिकारी रामसागर, बीपीआरओ सोनू गुप्ता, जिला पार्षद सुमति देवी, बीस सूत्री अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, मनोहरपुर पैक्स अध्यक्ष ललन यादव, धुरियाही मुखिया राजकुमार मंडल, बघार मुखिया पिंटू यादव, पैक्स अध्यक्ष शिवजी यादव, हरेराम यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel