बलिया बेलौन जदयू के पूर्व युवा राष्ट्रीय सचिव सलाउद्दीन ने जल संसाधन मंत्री सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपते हुए रोहिया आजमनगर घाट महानंदा नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण की मांग की है. कहा, इस क्षेत्र के लोग कई दशक से पुल निर्माण की मांग करते आ रहे हैं. यहां पुल बन जाने से बहुत बड़ी आबादी को इसका लाभ मिलेगा. प्रखंड मुख्यालय आजमनगर की दूरी 30 किमी कम हो जायेगी. साथ ही बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर व मजार शरीफ जलकी का सौंदर्यीकरण और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कराने के लिए बिहार सरकार की सूची में शामिल कराने के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा की यह दोनों प्राचीन स्थल है. पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कराने के लिए राशि आवंटित होने से पूर्ण पर्यटन स्थल बनने की आशा जगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है