कोढ़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में डीलरों की बैठक हुई. बैठक आपूर्ति पदाधिकारी ने डीलरों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक डीलर को अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी लाभार्थियों की आधार सीडिंग सुनिश्चित करनी है. इसके लिए आवश्यक हो तो डीलर स्वयं घर-घर जाकर लाभार्थियों की जानकारी एकत्रित करें ताकि किसी भी पात्र व्यक्ति को राशन वितरण में कोई परेशानी न हो. सरकार द्वारा चलाए जा रहे वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना के तहत आधार सीडिंग अत्यंत आवश्यक है. यदि किसी लाभार्थी का आधार नंबर राशन कार्ड से नहीं जुड़ा है, तो उस लाभार्थी का नाम कार्ड से हटाया जा सकता है. उसे राशन मिलने में बाधा आ सकती है. डीलर संघ के अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने भी भाग लिया. उन्होंने सभी डीलर सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी पात्र लाभार्थी को राशन से वंचित नहीं होने दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है