डंडखोरा पुलिस होली से पहले शराब बड़ी खेप बरामद किया है. बरामद शराब होली में खपाने की तैयारी थी. गुप्त सूचना के आधार पर डंडखोरा थाना अंतर्गत दो जगह से 55 वर्षीय राम नारायण उरांव पिता महावीर उरांव सौरिया पंचायत के सिहाला गांव 15 लीटर देसी शराब उसके घर के पीछे बरामद किया. 32 वर्षीय संगीता देवी पति उत्पल चौहान रायपुर पंचायत के नवादा गांव घर के पीछे 44.375 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि होली के देखते हुए शराब तस्करों पर धड़-पकड़ जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है