करहिया मुख्य सड़क की घटना, मनिहारी थाने में अज्ञात चार अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज
मनिहारी. भारत फाइनेंस लिमिटेड शाखा संगम मैनेजर संजीव कुमार मंडल से अज्ञात अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर राशि लूट की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित से 75 हजार 50 रुपये की लूट हुई है. शाखा संगम मैनेजर संजीव कुमार मंडल ने बताया कि सोमवार की शाम को कांटाकोश से राशि कलेक्शन कर आ रहे थे. साथ में और कर्मी थे. करहिया बहियार के पास बाइक सवार एक व्यक्ति आया ओवरटेक कर धक्का दे दिया, जिससे मैं गिर गया. मेरे साथ वाले कर्मी आगे निकल गया, वहीं पास बांस के पास से दो-तीन लोग निकले. मुझे पिस्तौल सटा दिया और तीनों मुझे पकड़ कर दूर लेकर चला गये, जहां डिक्की से राशि निकाल लिया. इसके साथ ही टैब समेत अन्य कागजात भी अपराधी लेकर चले गये. सभी का मुंह ढका हुआ था. मनिहारी थाना में अज्ञात चार अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.घटना को लेकर मनिहारी थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच करते हुए अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी फाइनेंस बैंक कर्मी को पूर्व में ही कहा गया था कि सूर्यास्त से पहले आयें. 50 हजार से अधिक राशि होने पर पुलिस को सूचना दें. पुलिस सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी. फिर भी पुलिस को सूचना नहीं दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

