कोढ़ा कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में मवेशियों के बीच लंपी स्किन डिजीज जैसी चेचक रूपी बीमारी तेजी से फैल रही है. जिससे पशुपालक काफी परेशान हैं. इस महामारी ने अब विकराल रूप लेना शुरू कर दिया है. लेकिन कोढ़ा स्थित मवेशी अस्पताल में इस बीमारी के इलाज के लिए एक भी जरूरी दवा उपलब्ध नहीं है. गेड़ाबाड़ी बाजार निवासी सामाजिक कार्यकर्ता रमेश कुमार पोद्दार ने इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए कहा कि यदि समय रहते प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने ध्यान नहीं दिया तो यह बीमारी पूरे क्षेत्र में फैल सकती है. जिससे सैकड़ों मवेशियों की जान जोखिम में पड़ जायेगी. उन्होंने कहा कि लंपी बीमारी के इलाज के लिए पशुपालक मजबूरन निजी क्लिनिक और दवाओं का सहारा ले रहे हैं. जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. रमेश पोद्दार ने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे इस विषय को प्राथमिकता दें और पशुपालन विभाग से समन्वय स्थापित कर कोढ़ा मवेशी अस्पताल में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करायें. ताकि पशुओं का समय पर इलाज हो सके और पशुपालकों को राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

