कटिहार दुर्गा पूजा को लेकर पंडाल निर्माण का कार्य कुछ क्लब की ओर से प्रारंभ हो गया है. इसी कड़ी में बुधवार को शहर के दो नंबर कॉलोनी सन ऑफ इंडिया क्लब में पंडाल निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया गया. इस पूजन को लेकर मुख्य रूप से एमएलसी अशोक अग्रवाल शामिल हुए. जहां एमएलसी ने भूमि पूजन कर पंडाल निर्माण को लेकर पहले बांस का नींव रखा. मौके पर सन ऑफ इंडिया क्लब के अध्यक्ष बासी दत्ता ने बताया कि आज पूजन के साथ ही दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जायेगा. अध्यक्ष बासी दत्ता ने बताया कि इस वर्ष सन ऑफ इंडिया क्लब में पूरे पूजा का बजट कुल 16 लाख रुपए रखा गया है. इस वर्ष राजस्थान के एक काल्पनिक महल के रूप में पंडाल का निर्माण किया जायेगा. निर्माण कार्य को लेकर मेदिनीपुर के कारीगर कटिहार पहुंचे है. इस वर्ष भी सन ऑफ इंडिया क्लब का दुर्गा पूजा का पूजा पंडाल श्रद्धालुओं को काफी पसंद आने वाला है. इस अवसर पर अधिवक्ता संजय सिंह विप्लव दास, असीम घोष, जयदेव घोष, गुलाब घोष, बोबाय सेन, चंचल, विक्की जयसवाल, भाई पाल, राणा घोष आदि क्लब के सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

