12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेसियों ने शहीद चौक पर पीएम व सीएम का पुतला दहन कर जताया विरोध

कांग्रेसियों ने शहीद चौक पर पीएम व सीएम का पुतला दहन कर जताया विरोध

– सेना अधिकारी कर्नल सोफिया को पाकिस्तानियों का बहन बताकर मंशा किया साफ कटिहार कटिहार जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ कुमार के अगुवाई में शुक्रवार की शाम शहीद चौक के समीप पीएम व राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसियों में मोदी-नीतीश मुर्दाबाद राहुल गांधी जिंदाबाद सेना का अपमान नहीं सहेंगे. फर्जी मुकदमा वापसी को लेकर गगनचुंबी नारे भी लगाये. मौके पर मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव राजस्थान के सह प्रभारी कोढ़ा की पूर्व विधायक पूनम पासवान, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जिशान अहमद, जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रेम राय मौजूद रहे. पूर्व विधायक पूनम पासवान ने कहा कि एक तरफ भाजपा के मंत्री सेना का मनोबल गिराने का काम करते हैं. सेना के अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को पाकिस्तानियों का बहन बताकर अपनी मंशा को साफ कर दिया है. मामले पर हाईकोर्ट शवत: संज्ञान लेते हुए मंत्री के बयान को गटर छाप का संज्ञान देने के बाद भी भाजपा कार्रवाई नहीं कर रही है. जबकि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बिहार के दरभंगा में छात्रों से संवाद करना चाहते हैं तो सरकार उनको रोकने का काम करती है. साथ ही उन पर दो-दो फर्जी मुकदमे दर्ज कर दिये गये. जनता सब देख रही है और समझ भी रही है. इन फासीवादी ताकतों को आनेवाले विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने का काम करेंगी. मौके प्रमुख रूप से मसरूर आलम, सुनील कुमार यादव, सिमरनजीत सिंह, वहाब, विक्रम पासवान, फिरोज, ताहिर, सुदर्शन कुमार, सऊद आलम, राजू कुमार, जैनुद्दीन, रंजीत गुप्ता, मीनाक्षी श्वेता, खुर्शीद आलम, आजाद, कमलेश उरांव, नईम, नियाज खान, राशिद सहित सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel