कोढ़ा प्रखंड में बुधवार को कांग्रेस पार्टी कार्यालय, कोढ़ा में जिला स्तरीय संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने की. इस दौरान संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक में आगामी राजनीतिक गतिविधियों, बूथ स्तर तक संगठन को सक्रिय करने तथा कार्यकर्ताओं की भूमिका को सशक्त बनाने पर विशेष जोर दिया गया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मजबूती कार्यकर्ताओं की एकजुटता और सक्रियता पर निर्भर करती है. उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आपसी समन्वय के साथ पार्टी की नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया. संगठन विस्तार, जनसमस्याओं को लेकर आंदोलन की रणनीति तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी विचार-विमर्श किया गया. इस अवसर पर प्रखंड एवं पंचायत स्तर के कई कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

