– विपक्षियों को परेशान करने का भाजपा कर रहा काम कटिहार नेशनल हेराल्ड केस ईडी की चार्जशीट के खिलाफ कांग्रेस के देशव्यापी प्रदर्शन के तहत कटिहार में भी जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ कुमार के अगुवाई में शहीद चौक पर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया. पीएम के विरुद्ध हाथों में तख्ती पलटी झंडा लिए नारे भी लगाये. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव राजस्थान के सह प्रभारी पूर्व विधायक पूनम पासवान, पूर्व विधायक सत्यनारायण प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष प्रेम राय आदि मौजूद रहे. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव पूनम पासवान ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई से देश में इस तरह का माहौल बनाया जा रहा है. जैसे कोई बहुत बड़ा मामला हो गया हो. भाजपा बार-बार लोकतंत्र की हत्या करने का काम कर रही है. ईडी पहले भी जांच कर चुकी है क्लीन चिट भी मिल चुकी है. अब फिर से मामला शुरू कर दिया. पूर्व विधायक सत्यनारायण प्रसाद ने कहा कि जिस एजेंसी के माध्यम से लड़ाई को कोर्ट में लाया गया है. उसका एकमात्र उद्देश्य विपक्ष को परेशान करना है. पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम राय ने कहा कि भाजपा सत्ता में आने के बाद से ही राष्ट्रीय एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है. ईडी हो इनकम टैक्स हो या सीबीआई, मौके पर मुख्य रूप से पूर्व नगर अध्यक्ष मशरुर आलम, माधव पांडे, मीना देवी, सऊद आलम, रमेश प्रसाद, इरशाद, नवाज, सुदर्शन साह, राजू शाह, फिरोज आलम, संजय कुमार, अभिनव मंडल, मिथिलेश सिंह, विश्वनाथ साह, सुनील पासवान, कुंदन पासवान, मुकेश कुमार, कन्हैया कुमार, विष्णु साह सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

