– शहर के राजेंद्र सटेडियम से निकली पदयात्रा, हजारों युवा होंगे शामिल – कांग्रेस पार्टी युवाओं के लिए कर रही है काम, आफताब बलिया बेलौन प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यालय सालमारी में वरिष्ठ नेता आफताब आलम, जिला कार्डिनेटर कंचन दास ने गुरूवार को प्रेसवार्ता करते हुए बताया की बिहार में पलायन एवं बेरोजगारी एक तरह से माहमारी का रूप लेते जा रहा है. पलायन रोको, नौकरी दो के मुद्दे पर युवा ब्रिगेड कन्हैया कुमार पश्चिमी चंपारण से पदयात्रा निकाल कर युवाओं को जागरूक एवं डबल इंजन की सरकार को सचेत कर रहे है. अभियान के 20वें दिन चार अप्रैल को कन्हैया कुमार के नेतृत्व में कटिहार में पदयात्रा निकाली जायेगी. कटिहार सहित विशेष कर प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा साथियों से पदयात्रा में शरीक होकर अभियान को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा की अपने हक और अधिकार के लिए पदयात्रा में शरीक होकर डबल इंजन की सरकार को बेनकाब करना है. तीन अप्रैल की शाम में पदयात्रा काफिला कांग्रेस कार्यालय राजेन्द्र आश्रम में रात्रि विश्राम के बाद चार अप्रैल की सुबह झंडोत्तोलन के बाद पदयात्रा अपनी मिशन की ओर चलेगा. इस अवसर पर हजारों युवाओं के शरीक होने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है