– वोटर अधिकार यात्रा की सफलता को लेकर कांग्रेस की लगातार बैठक जारी कटिहार वोटर अधिकार यात्रा की सफलता को लेकर कटिहार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में लगातार जिले से लेकर प्रखंड स्तर तक बैठक का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में बुधवार को कटिहार कांग्रेस की ओर से बनाए गये कंट्रोल रूम में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई. बैठक में वोटर अधिकार यात्रा की सफलता को लेकर महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी. जबकि कटिहार कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने वोटर अधिकार यात्रा जिस भी क्षेत्र से होकर गुजरेगी उसे क्षेत्र में प्रभारी भी नियुक्त किया है. बैठक को लेकर जानकारी देते हुए कटिहार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने बताया कि वोटर अधिकार यात्रा में लाखों समर्थक शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि अब आम जनता भी इस यात्रा में शामिल होकर जन-जन के नेता राहुल गांधी एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस यात्रा की सफलता को लेकर अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि कुरसेला में दिलीप कुमार विश्वास को प्रभारी बनाया गया है. जबकि समेली में अवधेश मंडल, कोढ़ा में शशि सिंह उर्फ पप्पू सिंह, कटिहार सदर में अधिवक्ता हसन, हसनगंज में संतोष यादव, डंडखोरा में शाहनवाज खान, जबकि कदवा में मुस्ताक आलम को प्रभारी नियुक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी इस यात्रा की सफलता को लेकर जन-जन तक पहुंचेंगे और इस यात्रा का उद्देश्य लोगों तक साझा करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि कटिहार जिले में जिस क्षेत्र में जननायक राहुल गांधी की यात्रा पहुंचेगी. उस क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. यात्रा की सफलता को लेकर तमाम तैयारी पूरी कर ली गई हैं. राहुल गांधी की यह यात्रा बिहार की राजनीति में एक नया इतिहास लिखने का काम करेंगे. बैठक को लेकर कंट्रोल रूम के प्रभारी प्रहलाद गुप्ता ने कहा कि कटिहार कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव की ओर से जो भी दिशा निर्देश दी गई है. उसको ध्यान में रखते हुए तमाम कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ-साथ आम लोगों के भी वोटर अधिकार यात्रा की जानकारी दी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

