डीएसपी ने ओडी का निरीक्षण कर पुलिस पदाधिकारी को दिया आवश्यक निर्देश कटिहार एसपी के निर्देशानुसार सुपर-पेट्रोलिंग अभियान के तहत साइबर डीएसपी ने थाना के ओडी व पेट्रोलिंग का निरीक्षण किया. जिले में अपराध नियंत्रण, प्रभावी गश्ती व सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीएसपी साइबर व पुलिस निरीक्षक द्वारा विभिन्न थाना के ओडी पदाधिकारी एवं गश्ती वाहनों में प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी,कर्मियों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. एसपी शिखर चौधरी के निर्देश साइबर थाना डीएसपी रामकृष्णा ने सुपर-पेट्रोलिंग अभियान के तहत जिलान्तर्गत अपराध नियंत्रण, प्रभावी गश्ती व सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए थानों का एवं पेट्रोलिंग गश्ती का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएसपी ने विभिन्न थाना क्षेत्र की गश्ती व्यवस्था, रात्रि ड्यूटी, पेट्रोलिंग टीम की तैनाती तथा संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए गश्ती व्यवस्था को और अधिक सक्रिय एवं प्रभावी बनाने पर जोर दिया. उन्होंने निर्देशित किया कि बाजार, चौक-चौराहों, मुख्य मार्ग में पेट्रोलिंग मुस्तैदी के साथ पेट्रोलिंग करने तथा संदिग्ध गतिविधियों पर चौकस नजर रखने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

