डंडखोरा नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने शनिवार को कई पदाधिकारी के साथ प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया. सबसे पहले डीएम ने आरटीपीएस का निरीक्षण किया. सीओ सादी रऊफ से बात कर जमीन के नामांतरण व अन्य कार्यो के संबंध के बारे में जानकारी ली. प्रखंड कार्यालय मे बीडीओ शुभम प्रकाश से बात कर एक-एक पंजी का निरीक्षण किया. सीडीपीओ से बात कर कई पंजी का जांच किया. निरीक्षण के बाद स्थानीय पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी काम समय पर निष्पादित हो. सभी को निर्देशित किया गया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जमीन का नामांतरण, परिमार्जन व जमीन से संबंधित सभी काम के लिए सरकार ने समय निर्धारित किया है. समय के भीतर सभी कामों को निष्पादित करना है. अगर इसमें किसी भी तरह की कोताही होती है तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी. समय पर अधिकारी एवं कर्मचारियों के कार्यालय पहुंचने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी के बायोमेट्रिक डिटेल्स ली गयी है. समीक्षा कर अगर कोई कर्मचारी, अधिकारी समय अपने कार्यालय नहीं पहुंचते हैं तो उसे पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने आश्वस्त किया कि अंतिम व्यक्ति तक विकास एवं कल्याणकारी योजना का लाभ पहुंचे. इसके लिए प्रशासन पूरी तत्परता के साथ काम करेगी. किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होगी. इस मौके पर अपर समाहर्ता बिनोद कुमार, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, बीडीओ, सीओ, कल्याण पदाधिकारी संजीत कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

