10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभात खास: संभावित बाढ़ से निपटने को फ्लड फाइटिंग समय पर करें पूरा

प्रभात खास: संभावित बाढ़ से निपटने को फ्लड फाइटिंग समय पर करें पूरा

– सचिव ने डीएम को लिखा पत्र, बाढ़ पूर्व तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा जिला प्रशासन कटिहार राज्य सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन की ओर से बाढ़ से लड़ने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस बीच विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक हो चुकी है. जिले में आने वाले बाढ़ को लेकर आवश्यक तैयारी का निर्देश आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत ने जिला पदाधिकारी को दिया है. आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव ने डीएम को लिखे पत्र में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. साथ ही आपदा मानक के अनुसार हर हाल में बाढ़ पूर्व तैयारी कर लेने के लिए निर्देशित किया है. हर वर्ष 15 जून तक फ्लड फाइटिंग का काम किये जाने का तिथि निर्धारित है. डीएम के स्तर से किन किन विन्दुओं पर बाढ़ पूर्व तैयारी की जानी है. डीएम को लिखे पत्र में उसका विस्तृत रूप से जिक्र है. पत्र में सचिव ने कहा है कि हर वर्ष राज्य के कुछ जिले बाढ़ से प्रभावित होते है. बाढ़ प्रवणता के दृष्टिकोण से राज्य के कई जिलों को बाढ़ प्रवण जिला के रूप में चिन्हित किया गया है. जिनमें कटिहार सहित से 15 जिले अति बाढ़ प्रवण की श्रेणी में आते है. कुछ ऐसे जिले भी शामिल थे, जो बाढ़ प्रवण जिला के रूप में चिन्हित नहीं हैं एवं परम्परागत रूप से बाढ़ से प्रभावित नहीं माने जाते है. पूर्व में सभी जिलों को बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए मानक संचालन प्रक्रिया भेजा गया है. जिसमें अद्यतन आदेशों, परिपत्रों, अनुदेशों आदि का संकलन किया गया है. मानक संचालन प्रक्रिया एवं नये अद्यतन परिपत्रों के आलोक में बाढ़ पूर्व तैयारियाँ की जानी है. साथ ही बाढ़ आने की दशा में मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार बाढ़ आपदा से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाया जाना जरूरी है. वर्षा मापक यंत्र की करें स्थापना डीएम को लिखे पत्र में सचिव ने कहा है कि वर्षा मापक यंत्रों की आवश्यकतानुसार मरम्मति एवं उनको चालू हालत में रखा जाय. वर्षा मापक यंत्रों के रीडिंग के लिए प्रत्येक प्रखंड में दो प्रशिक्षित कर्मियों का निर्धारण आवश्यक है. साथ ही वर्षापात आंकड़ों के त्वरित प्रेषण की व्यवस्था किया जाना भी जरूरी है. संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र एवं संकटग्रस्त व्यक्ति समूहों की पहचान करना जरूरी है. बाढ़ से प्रभावित होने वाले संभावित क्षेत्रों एवं संकटग्रस्त व्यक्ति समूहों की अद्यतन पहचान अनिवार्य रूप से कर ली जाय. इस कार्य के लिए विगत वर्षों में आयी बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों और व्यक्ति समूहों के आंकड़ों का उपयोग किया जाय. अनुसूचित जाति एवं जनजाति, निराश्रितों, दिव्यांगों, बीमार व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं की सूची विशेष रूप से तैयार की जाय. मॉनसून आने से पूर्व तटबंधों को करें दुरुस्त डीएम को जारी दिशानिर्देश में सचिव ने कहा है कि जिला अन्तर्गत तटबंधों का निरीक्षण कर संवेदनशील स्थलों पर तटबंधों के सुदृढ़ीकरण, मरम्मति की कार्रवाई की जाय. इस क्रम में जल संसाधन विभाग से सतत सर्म्पक रखा जाय. जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों से तटबंधों की स्थिति के संबंध में प्रतिवेदन प्राप्त कर लें एवं जहां सुदृढ़ीकरण करना हो. उसे मॉनसून आने को पूर्व तक अवश्य कर लें. जल संसाधन विभाग से यह भी अनुरोध है कि आवश्यकतानुसार चिन्हित बिन्दुओं पर खाली बोरे, लोहे का जाल तथा बालू की व्यवस्था रखें. ताकि तटबंध सुरक्षा का कार्य आवश्यकता पड़ने पर तुरंत शुरू किया जा सके. नदियों में उफान आने पर तटबंधों की सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग की व्यवस्था जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सुनिश्चित कर लिया जाय. इसके लिए चौकीदार, होमगार्ड की सेवाएं ली जा सकती है और जल ससाधन एवं अन्य विभाग के कनीय अभियंताओं के साथ पेट्रोलिंग टीम बनायी जा सकती है. पेट्रोलिंग टीम का यह दायित्व रहेगा कि किसी भी बिन्दु पर कटाव होने की सूचना प्रखंड, जिला प्रशासन तथा जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों को तुरंत दें. यह भी आशंका रहती है कि ग्रामीणों के द्वारा कतिपय स्थलों पर तटबंध काट दिया जाय. पेट्रोलिंग पार्टी यह सुनिश्चित करेंगे किं इस प्रकार का कोई प्रयास सफल न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel