कदवा प्रखंड क्षेत्र में ठंड व शीतलहर से आमजनजीवन अस्त व्यस्त है. सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा. कोहरे के कारण सड़क पर वाहन चालकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. पूरे दिन सूर्यदेव का दर्शन नहीं हो पाया. शीतलहर के कारण प्रखंड क्षेत्र के लोगों का जीवन अस्त व्यस्त नजर आ रहा है. सभी लोग अपने अपने घरों में दुबके रहे. ठिठुरन भरी ठंड में ठंड से निजात पाने के लिए सभी अपने अपने घरों में आग जलाकर सेंकते नजर आ रहे है. इस ठंड में विद्यालय जाने वाले बच्चों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

