प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय साहजा में संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्रखंड उप प्रमुख व मुखिया प्रतिनिधि ने सामूहिक रूप से फीता काटकर किया. उप प्रमुख रफीक व मुखिया प्रतिनिधि जहांगीर आलम ने कहा कि संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित होने से छात्रा-छात्राओं का मानसिक शक्ति के साथ शारीरिक शक्ति में वृद्धि होती है. जिससे छात्र-छात्राओं को काफी लाभ मिलता है. इस मौके पर संचालक मधुकांत मिश्रा, संकुल समन्वयक साहजा के साथ संकुल के सभी विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका व सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

