8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली की आंख मिचौली से शहरवासी हो रहे परेशान

बिजली की आंख मिचौली से शहरवासी हो रहे परेशान

– बारिश व तपती धूप में कट जा रही बिजली, लोगों में पनप रहा आक्रोश – एक सप्ताह से जब तब कट रही बिजली – रात में बिजली गुल होने से रतजगा कर रहे उपभोक्ता प्रतिनिधि, कटिहार हल्की बारिश व तपती धूप में बिजली कट जा रही है. ऐसी स्थिति करीब एक सप्ताह से बनी हुई. जिसके कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है. बिजली की आंख मिचौनी से शहरवासी हलकान हैं. रात में अधिक बिजली कट जाने के कारण शहरवासी रातजगा कर समय काटने को विवश हो रहे हैं. उपभोक्ताओं द्वारा पूछी गयी सवाल पर विभाग द्वारा ट्री कटिंग, बिजली का तार बदलने सहित कई तरह के कार्य को बताकर विभाग अपना पल्ला झाड़ ले रहा है. जिसके कारण उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति आक्रोश पनपने लगा है. कभी कभार नौबत ऐसी आ जा रही है कि मोहल्ला बदल बदल कर आपूर्ति से लोग परेशान हैं. दुर्गास्थान निवासी रवि सिंह, केबी झा कॉलेज रोड निवासी विक्रांत सिंह, भेरिया रहिका उपभोक्ता राजेश कुमार, पंकज ठाकुर, तेजा टोला निवासी राजकुमार साह, मनोज कुमार, कृष्णापुरी निवासी चंदन पोद्दार समेत अन्य उपभोक्तओं का कहना है कि बिजली व्यवस्था इन दिनों काफी खराब है. हल्की बारिश में बिजली कट जाती है. अधिक गर्मी पड़ने पर भी बिजली काट ली जाती है. जिसका नतीजा है कि चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी के बीच लोगों का जीना मुश्किल साबित होने लगा है. रविवार को दिन भर तीन से चार घंटा व रात में तीन से चार घंटा बिजली गुल रही. सोमवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे से बिजली की लुकाछूपी से लोगाें को अधिक परेशानी हुई. लॉ वोल्टेज की समस्या से लोग होते हैं परेशान बड़ा बाजार स्थित कई माेहल्लों में अक्सर लॉ वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ताओं को परेशानी हाती है. वार्ड के रिंकू कुमारी, शंभू कुमार यादव, नया टोला निवासी सूरज कुमार समेत अन्य उपभोक्ताओं का कहना है कि इस मोहल्ले में अक्सर लोकल फोल्ट होने का खामियाजा भुगतना पड़ता है. खासकर लॉ वाेल्टेज की वजह से बारबार परेशानी का सामना करना पड़ता है. वार्ड पार्षद से लेकर विभाग को इसकी सूचना देने के कई घंटों बाद इसकी मरम्मत के बाद बिजली नियमित हो पाती है. कोर्ट ऐरिया में हो रहा था कार्य रविवार को कोर्ट ऐरिया में कार्य चल रहा था. ट्री कटिंग से लेकर जर्जर तार बदलवाने के कारण दो तीन घंटे के लिए बिजली बाधित रही. लोकल फोल्ट की शिकायत पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए मरम्मत करा दिया जाता है. कहते हैं अधिकारी आंधी पानी में सुरक्षा को ध्यान में रखते हए बिजली काट दी जाती है. ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी नहीं घट सके. ऋतुराज माणिक, सहायक विद्युत अभियंता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel